April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पीपीआई (डी) बैकलॉग के पदों व विशेष भर्ती अभियान समेत अन्य मांगों को लेकर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन जारी

आज भी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पीपीआई (डी) बैकलॉग के पदों व विशेष भर्ती अभियान समेत अन्य मांगों को लेकर धरना हुआ। आज गांधी पार्क चौघानपाटा में तीसरे दिन यह धरना जारी रहा। जिसमें उन्होंने जिलों में बीएड के साथ ही अन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति समान रूप से देने की मांग भी दोहराई।

प्रदेश में सरकारी विभागों में आरक्षण के तहत रिक्त पदों को नहीं भरा गया-

जिसमें कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दलितों की भलाई के लिए लाख दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी अनदेखी की जा रही है। वही प्रदेश में सरकारी विभागों में आरक्षण के तहत रिक्त पदों को नहीं भरा गया है और अब बैकलॉग की स्थिति है। इनको भरे जाने के लिए सरकार के स्तर पर पहल नहीं हो रही है।

जल्द सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी-

जिसमें जल्द सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस दौरान धरने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार व मनदीप टम्टा आदि मौजूद रहे।