अल्मोड़ा: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना चौखुटिया व थाना धौलछीना ने अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

👉 थाना चौखुटिया की कार्यवाही

थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 29.02.2024 को चौकी मासी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पटलगांव के पास 01 व्यक्ति चंदन सिंह पुत्र स्व दीवान सिंह निवासी असेटी, थाना चौखुटिया , जिला अल्मोड़ा को 120 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त चंदन सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उ0नि0 बृज मोहन भट्ट 

2-हे0कानि0 नासिर हुसैन
3-कानि0 नवीन गिरी

👉 थाना धौलछीना की कार्यवाही

दिनांक 29.02.2024 को थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस ने जमरानी-बैण्ड के पास चेकिंग के दौरान नन्दन सिंह के कब्जे से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर अभियुक्त नन्दन सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी-ग्राम खाकरी कनारीछिना थाना धौलछीना को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

धौलछीना पुलिस टीम रहीं शामिल

1.हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी
2.कानि0 धनी राम