अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का एक्शन, अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गांजा और चरस के साथ किया गिरफ्तार, लाखों की कीमत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.03.2025 की रात्रि चैकिंग के दौरान शहरफाटक तिराहा के पास अभियुक्त हेमंत कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र पूरन चंद्र निवासी ग्राम सरना, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से 738 ग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना लमगड़ा में धारा 8/20 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
कीमत-1,47,600 (एक लाख सैंतालीस हजार छः सौ रुपये)

लमगड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल

1 – उ0नि0 राहुल राठी, थानाध्यक्ष लमगड़ा
2 – अपर उ0नि0 धर्मेंद्र यादव
3 – कानि0 दीवान सिंह बोरा
4 – कानि0 केशव भौंत
5 – कानि0 विनोद कुमार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक- 25.03.2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नैल तिराहे के पास पुलिया पर 01 युवक पिट्ठू बैग के साथ दिखायी दिया, पुलिस टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई तो युवक से बैग में रखे सामान के बारे में जानकारी की गयी तो वह सकपकाकर निजी सामान व कपड़े होना बता रहा था, बैग को चैक किया गया तो युवक चमन सिंह के पिठ्ठू बैग से 5.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर युवक चमन सिंह उम्र-28 वर्ष पुत्र स्व0 सोहन सिंह निवासी ग्राम तुमड़ियाकला तह0 ठाकुरद्वारा थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार करते हुए, थाना सल्ट में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
कीमत-1,45,625/- रुपये

सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल

1. अपर उ0नि0 लोमेश कुमार
2. हेड कानि0 अरविन्द सिंह
3. कानि0 रवि प्रताप
4. कानि0 नरेन्द्र सिंह