March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने 11.35 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 3,065 total views,  4 views today

अल्मोड़ा: श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं को बरबाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरो पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

तीन लोग गिरफ्तार

दिनांक- 25.10.2021 उ0नि0 नेहा राणा प्रभारी चौकी बेस तथा उ0नि0 श्याम सिंह बोरा द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान तिनाराधार खत्याड़ी अल्मोड़ा के पास वाहन संख्या UA01-6550 आल्टो कार को चैक करने पर वाहन में सवार निहाल पुत्र नदीम निवासी जोशीखोला कोतवाली अल्मोड़ा के पास से 4.95 ग्राम , फरमान पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी राजपुरा अल्मोड़ा के पास से 3.13 ग्राम तथा  वसीम शाह पुत्र मकसूद शाह निवासी करबला अल्मोड़ा के पास से 3.27 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 न0 107/2021 धारा- 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी टीम

उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि उक्त तीनो अभियुक्त नशा करने के उद्देश्य से हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर ला रहे थे, पकड़ में आने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नेहा राणा (प्रभारी चौकी बेस),  उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, का0 विरेन्द्र सिंह,  का0 गोविन्द सिंह शामिल रहे ।