October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण कर चोरी के माल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दिनांक 20.12.2021 को वादिनी कु0 लक्ष्मी टम्टा पुत्री स्व0 श्री बसंत लाल टम्टा निवासी धार्मी मोहल्ला थाना बाजार अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 19.12.2021 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान 17 नई साड़िया 03 पीस ब्लाउज का कपड़ा एक सूटकेश तथा रु0 4176.00  की नकदी सहित (कुल कीमती सामान मूल्य 15000.00रु0) चोरी कर लेने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

अभियोग पंजीकृत किया गया

तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कर उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच प्रारम्भ की गयी।

चोरी किया हुआ शत प्रतिशत सामान बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी

पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त अवधेश कुमार टम्टा उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेश कुमार टम्टा निवासी धार्मी मोहल्ला अल्मोड़ा को दिनांक 21.12.2021 को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ शत प्रतिशत सामान बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

उ0नि0 संजय जोशी (प्रभारी चौकी धारानौला), का0 खुशाल राम,
का0 हिमांशु शामिल  रहे ।

error: Content is protected !!