अल्मोड़ा: चाय की जगह शराब पिलाने वाला व्यक्ति आया पुलिस की गिरफ्त में

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को होटल, ढाबों व सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।  

  09 बोतल अंग्रेजी शराब व एक अधभरी बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

           दिनांक 09-03-2023 को थाना देघाट पुलिस द्वारा सांय कालीन चेकिंग के दौरान मनोज गोस्वामी पुत्र मदन गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम बिरोट तहसील स्याल्दे थाना देघाट को स्याल्दे में अपनी चाय की दुकान पर अवैध रूप से शराब पिलाने व बेचने पर 09 बोतल अंग्रेजी शराब व एक अधभरी बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम-

1  हेड कानि0 अमित कुमार यादव
2 हेड कानि0  महेंद्र कुमार