March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

 4,642 total views,  2 views today

श्री जीवन सिंह सामंत प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा दौराने वाहन चैकिंग लोधिया के पास वाहन  चालक प्रकाश सिंह डंगवाल पुत्र स्व0 धन सिंह निवासी ग्राम भकुना पोस्ट आफिस भैसोरी जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में इनोवा कार संख्या  PB01 B6255 को  चलाते हुए पाया गया ।

ड्राईविंग लाइसेंस को निरस्तीकारण के लिए भेजा गया

वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाकर खुद का व अन्य लोगो का जीवन खतरे में डालने पर  मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन इनोवा कार को सीज किया गया। वाहन चालक के ड्राईविंग लाइसेंस को निरस्तीकारण के लिए भेजा गया।