उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग के मंदाकिनी नदी में समाई ऑल्टो कार, चालक की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश अपना सितम ढा रही है। वही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे खतरे की आशंका अधिक बढ़ गई है।

मंदाकिनी नदी में समाई कार-

जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि के गंगानगर में आज सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में गिर गई। यह हादसा चालक द्वारा कार को बैक करते समय हुआ। जिससे कार नदी में गिर गई। उस वक़्त कार केवल चालक ही मौजूद था। जो कि एक शिक्षक बताया जा रहा है।

चालक की हुई मौत-

जिसकी सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और कार चालक को बाहर निकाला, लेकिन चालक की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सीट बैल्ट लगे होने के कारण चालक कार से बाहर नहीं आ पाया और उनकी मौत हो गई।