अल्मोड़ा: नाबालिग युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

सोमेश्वर से विवाह समारोह में शामिल होने गई नाबालिग युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग युवती 14 दिसंबर को पल्यूड़ा गांव में बारात में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान संतोष कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम सर्प पोस्ट सोमेश्वर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद युवती पक्ष की ओर से पुलिस को मामले की तहरीर दी गई। आरोपित युवक तब से फरार चल रहा था। बीती रात सोमेश्वर- कौसानी हाईवे में लीसा फैक्ट्री के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354/323/363/366/511 तथा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद
कॉन्स्टेबल सतीश उपाध्याय
कॉन्स्टेबल ललित सिंह