अल्मोड़ा: पहले मोबाइल फोन और अब गिरा हुआ पर्स लौटाकर पुलिस के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


यातायात ड्यूटी में तैनात जवान सूरज नाथ गोस्वामी को 6 दिसम्बर को टैक्सी स्टैंड के पास ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरा हुआ एक पर्स मिला,जिसमें रु0 2710.00 पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जिस पर  जवान द्वारा आधार कार्ड जो उमा देवी पत्नी चन्दन सिंह निवासी मंगचौड़ा रानीखेत के नाम से था, ग्राम प्रधान मंगचौड़ा रानीखेत से सम्पर्क कर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा मो0 न0 प्राप्त कर पर्स के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तो उमा देवी उक्त द्वारा अल्मोड़ा बाजार में अपना पर्स गिर जाने के कारण काफी परेशान होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

खोया हुआ पर्स लौटाया-

पुलिस जवान सूरज नाथ गोस्वामी द्वारा उमा देवी उपरोक्त के बताये अनुसार उक्त पर्स उनके भतीजे दीपक परिहार के सुपुर्द किया गया। खोया हुआ पर्स पाकर उमा देवी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस व यातायात जवान सूरज नाथ गोस्वामी का धन्यवाद अदा किया गया।

ईमानदारी का दिया परिचय-

यातायात जवान सूरज नाथ गोस्वामी ड्यूटी के साथ साथ ईमानदारी का भी पर्याय बन चुके है, पूर्व में भी अपनी ईमानदारी का परिचय देकर जवान द्वारा दशहरा पर्व के दौरान शहनाब अली निवासी अल्मोड़ा का खोया हुआ फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया गया था।