अब ठंड बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को अन्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वही ऐसे में मंगलवार को भी बख बिजली घर से निकलने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रहीं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली गुल से लोग हो रहे परेशान-
जिस पर सूचना मिलने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने फाल्ट को ठीक कर लाइन सुचारू की। करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली आपूर्ति ठीक हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे में आए दिन बिजली की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है।