दिनांक 24.10.2021 को वादी मेहताब कुरैशी पुत्र एहसान कुरैशी निवासी नयालखोला अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 23.10.2021 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन एवं नकदी चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित अनावरण करने हेतु किया था निर्देशित-
तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 105/2021 धारा 457/380 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला के सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा मामले के त्वरित अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था।
युवक को चोरी किए सामान के साथ किया गिरफ्तार-
जिस पर 0नि0 संजय जोशी द्वारा मय पुलिस टीम घटना के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी के आधार पर अंशुल कुमार (उम्र 21 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार निवासी तल्ला दन्या के पास से चोरी किए गए 02 मोबाइल फोन, घरेलू जेवरात तथा नकदी सहित शत प्रतिशत बरामदगी होने पर उपरोक्त को धूनी मंदिर के पास पवार मार्केट अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।