दिनॉक- 13 नवंबर से 15 नवंबर (2021) तक पुलिस लाइन रूद्रपुर में आयोजित 20वीं प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय/वाहिनी कुश्ती, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग क्लस्टर 2021 में जनपद अल्मोड़ा से टीम मैनेजर श्री अयूब अली SI AP पुलिस लाईन एवं हे0का0 अनवर अहमद टीम कोच के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस टीम महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। पुलिस खिलाड़ियों के खेल के प्रति लगन व परिश्रम को देखते हुए उनके द्वारा किये गये बेहतरीन प्रदर्शन एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बॉक्सिंग में भी सिल्वर मॉडल
बॉक्सिंग में का0 99 महेश पंचपाल द्वारा बॉक्सिंग (71 किग्रा0) वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल, म0का0 ममता खाती द्वारा बॉक्सिंग (48 से 50 किग्रा) वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल,म०का० मंजू गोस्वामी ने बॉक्सिंग (45 से 48 किग्रा) वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल मिला ।
वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल
वेटलिफ्टिंग में हे०का० संतोष उप्रेती,
द्वारा वेटलिफ्टिंग (109 किग्रा) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल, म0का0 ममता खाती द्वारा वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल,म०का० मंजू गोस्वामी ने वेटलिफ्टिंग (45 किग्रा) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल, म0 का0 502 मनीषा रावत वेटलिफ्टिंग(59 किग्रा) वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया ।
कबड्डी में भी किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कबड्डी में तथा जनपद की कबड्डी टीम का० महेश आर्या, का० लक्ष्मण कुमार, का० मनोज मेहरा,
FM रवि चंद, का० गोविंद राणा, का० बलवंत नौलिया, FM जीवन पुनेड़ा, का० नरेश बोरा
द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।