अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के भवनों में नहीं लगेंगे पोस्टर व पैम्पलेट, आदेश जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। हालांकि अभी चुनावों की तिथि जारी नहीं हुई है।

जारी आदेश में कहीं यह बात

मिली जानकारी के अनुसार एसएसजे परिसर में चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है। लेकिन छात्रनेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जिसके बाद ऐसे में संभावित दावेदार नियमों का उल्लंघन ना करें। इसके लिए एसएसजे परिसर के कुलानुशासक डॉ. दीपक की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक छात्र-छात्राओं का परिसर के भवनों में पोस्टर और पैम्पलेट चिपकाना लिंगदोह कमेटी के प्रावधानों के विरूद्ध है। छात्रों को परिसर के भवनों पर पोस्टर आदि लगाने की मनाही होगी। साथ ही दीवारों व पेड़ों पर भी पोस्टर नहीं लगा सकेंगे।  जारी आदेश के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने पर परिसर से निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।