2,424 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की कार्यवाही-
जिस पर आज दिनांक 18.09.2022 को तिलकराम वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा मासी रोड त्याड गाँव के पास चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति यशपाल सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम सिलंगा थाना गैरसैण जिला चमोली के कब्जे से 29 बोतल अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बरामदगी सामान-
29 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (जिसमें 06 बोतल IMPERIAL BLUE,06 बोतल DENNIS SPECAL तथा 17 बोतल McDowell no-01 दिल्ली मार्का)
कीमत – 20,000 रु0 लगभग
पुलिस टीम रही शामिल-
- थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त
2.कानि०प्रदीप रौतेला थाना चौखुटिया
3.कानि० रजनीश वर्मा थाना चौखुटिया
More Stories
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी