अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य कर्मी, अग्रिम पंक्ति के कार्मिक और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 10 जनवरी टीके की प्रीक्वेशन डोज लगाई जाएगी।
कार्रवाई करने की अपील-
सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि आगामी 10 जनवरी से जिले के सभी स्वास्थ्य कार्मिक, अग्रिम पंक्ति के कार्मिक और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना टीके की प्रीक्वेशन डोज लगाई जाएगी। जिन्हें पहली और दूसरी डोज में जो डोज लगी है वही तीसरी में भी लगाई जाएगी। जिन्हें दूसरी डोज लगे हुए नौ माह का समय हो चुका हो उन्हीं को प्रीक्वेशान डोज लगाई जाएगी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात सभी कार्मिकों के प्रीक्वेशन डोज लगाए जाने के सम्बंध में कार्रवाई करने की अपील की।