March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नेशनल मेडिकल काउंसलर (एनएमसी) की मान्यता को लेकर तैयारियां तेज

 3,609 total views,  2 views today

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नेशनल मेडिकल काउंसलर (एनएमसी) की मान्यता को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

सितंबर से शुरू होंगी सेवाएं-

जिसमें सितंबर पहले सप्ताह से ऑपरेशन और आइपीडी सेवाएं संचालित होंगी। वही मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए प्रसव आदि भी नई तकनीकों से ‌किए जाएंगे। इसके साथ ही वेंटिलेटर भी सितंबर में संचालित होंगे।

डॉक्टरों के लिए बनाए गए 16 आवास डॉक्टरों को किए आवंटित-

शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया क‌ि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में मरीजों को भी बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। वहीं प्राचार्य ने बताया कि परिसर में बीते दिन 16 आवास तैयार कर वहां डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था कर दी गई है। परिसर में आठ और आवास बन रहे हैं। आवास तैयार होने के बाद डॉक्टरों को यहीं रहने की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि औषधि विभाग में भी विभागाध्यक्ष समेत अन्य नियुक्ति हुई है।