अल्मोड़ा: 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव, लोगों ने विरोध किया शुरू

अल्मोड़ा: हवाबाग विकासखंड की 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव का पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात की। विधायक के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। सरकार से विभिन्न ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल नहीं करने की मांग उठाई।

नगरपालिका ने सीमांकन के लिए शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड सरकार को प्रस्ताव भेजा है

ज्ञापन में कहा कि अल्मोड़ा नगरपालिका ने सीमांकन के लिए शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें हवालबाग ब्लॉक के 25 ग्राम पंचायतों को बिना सर्वेक्षण के जबरन शामिल किया जा रहा है। जिसका समस्त ग्रामीण व जनप्रतिनिधि विरोध करते हैं।

नगर पालिका में शामिल किये जाने से ग्रामीणों को कई परेशानियां होंगी

नगर पालिका में शामिल किये जाने से ग्रामीणों को कई परेशानियां होंगी। कहा कि ग्राम सभाओं में 80 प्रतिशत बेरोजगारी हैं। ग्रामीण मजदूरी कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ऐसे में ग्रामीण नगर पालिका के कर वहन करने में सक्षम नहीं हैं।