अल्मोड़ा: स्नातक, तृतीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर, तृतीय सेमेस्टर में अनंतिम प्रवेश इस दिन से होंगे प्रारंभ

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि
शैक्षिक सत्र 2020-21 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के सभी परिसरों/सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों  के सभी पाठ्यक्रमों (व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के अलावा) में परीक्षा समिति के निर्णयों के अनुसार स्नातक द्वितीय और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर  के विद्यार्थियों को तृतीय सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाता है। इस क्रम में परीक्षाफल घोषित किये जाने का कार्य जारी है।

21 अक्टूबर से होंगे प्रारम्भ

शैक्षिक सत्र की निरंतरता के लिए सत्र 2021-22 के स्नातक, तृतीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर, तृतीय सेमेस्टर में अनंतिम प्रवेश दिनांक: 21.10.21 से प्रारंभ किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके लिए विश्वविद्यालय के सभी परिसर/महाविद्यालय/संस्थान निर्धारित शुल्क जमा करवाने के बाद विद्यार्थी को प्रवेश देना सुनिश्चित करेंगे। कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने आगे बताया कि ऑफलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है।