April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

एयरटेल अपने यूजर्स के लिए लाया शानदार प्लान, मिलेंगे ये लाभ

एयरटेल अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान,लेकर आया है । एयरटेल ने तीन नए प्रीपेड प्लान लांच किए हैं । एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये, 699 रुपये और 2798 रुपये के प्रीपेड प्लान्स लेकर आई है। अच्छी बात ये है कि एयरटेल के इन प्लान्स के साथ आपको सिर्फ डिज्नी + हॉटस्टार ही नहीं बल्कि और भी कई ओ टीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।और तक और इसके साथ ही प्लान में आपको डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी । रिलायंस जिओ और वोडा फोन आइडिया को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किये । आपको बता दे की हाल ही में जिओ ने डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीपेड प्लान पेश किए थे । क्योंकि डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन का दाम सितंबर महीने से बढ़ गया है । इसी क्रम में एयरटेल अपने यूजर्स के लिए ये सुविधा लेकर आया है ।


जाने एयरटेल के नये प्लान

एयरटेल अपने नए प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन साथ लेकर आया है ।  एयरटेल पहला प्लान का 499 रु का है जो डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मिलेगा । यह प्लान 28 दिन ( वैधता )तक चलेगा । और इसके साथ डिज्नी + हॉटस्टार के मोबाइल ओनली प्लान का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आपको प्लान में 3GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसमस दिए जाएंगे।  इस प्लान के साथ यूजर्स को एयरटेल स्पेशल थैंक्स का लाभ भी मिलेगा जिसमें ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ अकादमी, अपोलो 24/7 सर्किल, और फास्टैग रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

एयरटेल का दूसरा प्लान

एयरटेल ने 699 रुपये और 2,798 रुपये के दो नए प्रीपेड प्लान भी लांच किए हैं। ये दोनों प्लान यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना देंगे । प्लान  56 दिनों और 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में भी यूजर्स को एयरटेल थैंक्स का लाभ मिलेगा जिसमें अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ अकादमी, अपोलो 24/7 सर्किल, और फास्टैग रिचार्ज कराने पर 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है ।