2,887 total views, 2 views today
गुरूवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में बेहद खास उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग, जैक कैलिस, कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया। भारतीय कप्तान ने अपनी 490वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने अपनी पारी की 13वीं गेंद पर जेम्स एंडरसन पर शानदार चौका लगाते हुए यह कारनामा हासिल किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
490 विराट कोहली
522 सचिन तेंदुलकर
544 रिकी पोंटिंग
551 जैक्स कैलिस
568 कुमार संगकारा
576 राहुल द्रविड़
645 महेला जयवर्धने
कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 23000 रन
विराट कोहली ने अपने करियर की 440वीं पारी में यह कारनामा किया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में कोहली अभी तीसरे स्थान पर हैं। उनसे पहले इस सूची में सचिन तेंदुलकर (664 मैचों में 34,357 रन) और दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (504 मैचों में 24,064 रन) हैं।
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली सातवें स्थान पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली 7वें स्थान पर हैं। इस सूची में टॉप पर सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा (28016), रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957), जैक कैलिस (25534) और राहुल द्रविड़ (24208) हैं।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य