अल्मोड़ा के खत्याड़ी में जीओवी पंपिंग पेयजल योजना निर्माण को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। 26 करोड़ 82 लाख से बनाई जा रही इस योजना से कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट दूर होगा। योजना की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर भाजपा नगर मंडल ने मुख्यमंत्री और विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
भरपूर मात्रा में मिलेगा पानी-
योजना के तहत कमलेश्वर नदी से 5 एमएलडी पानी डोलीडाना में बनाये जाने वाले टैंक तक लाया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र को सरसों, माल, देवली, चौसली, लोधिया, बरसीमी, खत्याड़ी और उससे लगने वाले क्षेत्रों को भरपूर मात्रा में पानी मिल सकेगा।
यह लोग रहें मौजूद-
यहां आभार व्यक्त करने वालों में नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री मनोज जोशी, महामंत्री संजय, रिक्खु साह, उपाध्यक्ष देवेंद्र सत्यपाल, सुनील जोशी, रोहित साह, बीना नयाल, माया जोशी, नगर मंत्री आशीष कुमार, रमेश मेर, दीप्ति सोनकर आदि रहे।