अल्मोड़ा: 26 जनवरी को भव्य रूप से आयोजित होगा गणतंत्र दिवस, होंगे यह कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

दिए जरूरी निर्देश

इस संबंध में मंगलवार को डीएम आलोक कुमार पांडे ने एक बैठक की। जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।‌ बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन सुबह सात बजे से नंदा देवी प्रांगण से मुख्य  बाजार होते हुए चौघानपाटा तक किया जायेगा। जबकि सुबह साढ़े नौ बजे सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय गान एवं संकल्प पढ़ा जायेगा। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य विधवाओं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित करें।

रहें मौजूद

इस बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ विमल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।