अल्मोड़ा जिले के दन्या के आरतोला में दो लोगों को मारकर जलाने वाले मामले में दस दिन बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी राजस्व पुलिस की पकड़ से बाहर है। वही 4 आरोपियों को राजस्व पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है।
होगी आगे की पूछताछ-
इस मामले में अब राजस्व पुलिस पकड़े गये चार आरोपियों की न्यायिक रिमांड मागने की तैयारी कर रही है। जिसके आधार आगे की पूछताछ की जाएगी।
यह है पूरा मामला-
बीते शुक्रवार को दन्या के आरतोला के पास सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को एक कार जली अवस्था में दिखी थी। जिसमें शैल निवासी सिब्बन उर्फ पप्पू की कार में मृत अवस्था में मिला। वहीं दूसरा व्यक्ति करीब 150 मीटर दूर खाई में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। जिसकी हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले मृतक सिब्बन सिंह के पुत्र की ओर से सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही 3 लोग अभी भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।