अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की रिया टम्टा कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे सीरियल ‘सिर्फ तुम’ में नजर आएंगी। इस सीरियल में रिया लीड रोल निभा रही ईशा सिंह सुहानी की दोस्त का किरदार निभा रही हैं।
निभाएंगी यह किरदार-
इस सीरियल की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। जिसमें मसूरी, देहरादून के दृश्य दिखेंगे। वही नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि में भी टीम लोकेशन लिए आ रही है। इस सीरियल में लीड रोल में ईशा सिंह व विवेन डीसेना है।