अल्मोड़ा: चौखुटिया से वाया हरिद्वार होते हुए देहरादून को मिली रोडवेज बस की सुविधा: डॉ.विनोद छिमवाल वरिष्ठ भाजपा नेता

अल्मोड़ा में प्रदेश परिवहन मंत्री चंदन राम दास को दिए पत्र में भाजपा नेता डॉ. विनोद छिमवाल ने चौखुटिया से वाया रामनगर- काशीपुर होते हुए देहरादून को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा लगाने की मांग की है।

बस सेवा नहीं होने से यातायात में होती है असुविधा

पत्र में कहा गया है कि रामनगर ,पीरुमदार ,काशीपुर, गौशाला (आर्मी क्षेत्र )हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों में क्षेत्र के युवा पढ़ाई के साथ भारी संख्या में लोग रोजगार करते हैं लेकिन सीधी बस सेवा नहीं होने से यातायात में असुविधा होती है।

बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग

उन्होंने बताया इस संबंध में परिवहन मंत्री ने महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम को शीघ्र बस सेवा उपलब्ध कराने को लिखा गया है।