लगातार हो रही बारिश मुसिबतों और जोखिमों को बढ़ा रहा है। वही लगातार हुई बारिश के चलते ड्यूटी से आ रहे होमगार्ड राकेश किरौला भी गधेरे की उफान में बह गए। जहां कुछ दूरी पर होमगार्ड की स्कूटी मिली। जिसके बाद से चौखुटिया पुलिस एसडीआरएफ व एनडीआरएफ का सर्च अभियान लागातार जारी है। जिसमें राकेश किरौला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिसकी खोजबीन लगातार जारी है।
सर्च अभियान लागातार जारी-
होमगार्ड राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह किरौला निवासी ग्राम सोनगांव पोस्ट ऑफिस जयरामबाखल तहसील चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा जो थाना चौखुटिया में ड्यूटीरत था। जो दिनांक 28.07.2021 को ड्यूटी के बाद अपने वाहन संख्या UK- 01C-7131 स्कूटी से अपने घर को जा रहा था। जहां उक्त कर्मी का वाहन नैगाड नाले से बहकर रामगंगा नदी के समीप मिला, लेकिन होमगार्ड राकेश किरौला का कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी तलाश जारी है।