सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में ऑल इंडिया कोटे के रिक्त सीटों पर छह छात्रों ने सोमवार को प्रवेश ले लिया है। अब तक कॉलेज में एमबीबीएस पहले बैंच की 100 सीटों के लिए 92 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं।
एनएमसी ने 100 सीटों को दी थी मान्यता, 92 विद्यार्थी ले चुके हैं प्रवेश:
लंबे इंतजार के बाद जनवरी में मेडिकल कॉलेज के संचालन को एनएमसी की मान्यता मिली थी। यहां एनएमसी की ओर से 100 सीटों के लिए मान्यता दी थी। राज्य कोटे से 85 और ऑल इंडिया कोटे से 15 सीटों के लिए मान्यता मिली थी।
अभी भी 8 सीटें रिक्त:
इसमें पहली और दूसरी काउंसलिंग में राज्य और ऑल इंडिया कोटे से कुल 86 छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया। ऑल इंडिया कोटे की 15 में से सात सीटों में प्रवेश हुआ था। सोमवार को रिक्त आठ सीटों में से छह छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया। अब भी आठ सीटें रिक्त चल रही हैं।