September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: UPWWA द्वारा करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को हरेला पर्व के अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा ने किया पुरूस्कृत

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर जिलाध्यक्ष  हेमा बिष्ट महोदया के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को तनाव मुक्त, नई ऊर्जा संचार, शारीरिक विकास एवं बच्चों के मानसिक विकास में कोराना काल के दौरान लगातार विभिन्न  का ऑन-लाईन आयोजन किया गया। जिसमें आज हरेला पर्व के सुअवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में पुलिस परिवार के बच्चों/महिलाओं को आमन्त्रित किया गया।

126 बच्चों/महिलाओं द्वारा किया गया प्रतिभाग-

जिसमें योग दिवस, पर्यावरण दिवस, नशे के विरूद्व, मिशन हौसला पर स्लोगन, कविता एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता शामिल रहीं जिसमें कुल- 126 बच्चों/महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा ने विभिन्न प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागियों को किया पुरूस्कृत-

जिसमें पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने की सराहना की। जिसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा ने विभिन्न प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागियों को पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी को भविष्य में कराये जाने वाले प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। वही कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद हरेला पर्व पर उपस्थित सभी को पहाड़ी व्यंजन व जलपान करवाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 दमोदर कापड़ी द्वारा किया गया।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान कार्यक्रम में जीतेन्द्र पाठक नोडल अधिकारी, उपवा प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल वाचक, उ0नि0 अयूब खान, उ0नि0 बेलवाल, पीआरओ हेमा ऐठानी, का0 महेन्द्र गनघरिया, महिला कल्याण केन्द्र की म0आरक्षी प्रेमा, म0आरक्षी जमुना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!