अल्मोड़ा : नगर व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अल्मोड़ा में सेल के नाम पर पूरा बाजार खराब करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है ,, महासचिव मयंक बिष्ट ने बताया है कि हमारा व्यापारी पूरे साल भर हर टैक्स देकर सीजन के समय का इंतजार करता है । पर इन व्यक्तियों द्वारा बिना किसी रजिस्ट्रेशन के बिना किसी टैक्स के सेल के नाम पर लाखों का सामान बेचा जाता है । और हमारा व्यापारी दुख सहन करने के अलावा कुछ नहीं कर पाता है । अगर ऐसा ही रहा तो कुछ समय मै पूरे पहाड़ों का व्यापार खतम हो जाएगा । व्यापारी रोटी के लिए मोहताज हो जाएगा ।
बिना किसी रजिस्ट्रेशन और जी एस टी के काम कर रहे है
व्यापार मंडल शहर में दुकानें देने वाले दुकान मालिक से बातचीत करके इन सेल को हटाने की कार्यवाही शुरू करेगा । और इस विषय मै शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग से बातचीत करेगा । की कैसे ये लोग बिना किसी रजिस्ट्रेशन और जी एस टी के काम कर रहे है । सभी व्यापारियों का कहना है, कि ऐसे बाजार और ऐसी सेल अल्मोड़ा बाजार को खतम कर देंगी, सभी व्यापारियों मै काफी रोष है ।
यह लोग रहे उपस्थित
बैठक मै व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेयश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट अमन नंजोंन , और व्यापारी आर . के. वोहरा, रवि चौहान, नाजिम भाई , दानिश खान , पवन साह, चेतन कपूर , नितिन कपूर, रेहान सिद्धिकी, मोनू भंडारी , सहजाद कश्मीरी, संजय मेहरा, बिलाल खान, राजू साह, ज्योति कपूर, आसिफ खान, जीशान, राजू जोशी, अजीम , आदि व्यापारी उपस्थित थे ।