अल्मोड़ा: एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु पंजीकृत विद्यार्थी 12 मई तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि शैक्षिक सत्र 2021-22,  एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

12 मई, से कर सकते हैं आवेदन

विद्यार्थी 12 मई, 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का विवरण वेबसाइट में उपलब्ध है।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर की  समयसारिणी में हुआ  संशोधन

परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने  दूसरी जानकारी देते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की  समयसारिणी में संशोधन कर वेबसाइट में डाल दी गयी है। विद्यार्थी उसको देख सकते हैं।