April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भतरौजखान पुलिस ने 20 पेटी अवैध शऱाब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 2,718 total views,  2 views today

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

2 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 14.09.2021 को उ0नि0 श्री ओम प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी भिकियासैण द्वारा मय हमराही पुलिस फोर्स के दौराने चैकिंग चौकी तिराहा भिकियासैण के पास से हरीश सिंह उर्फ हेमू उम्र 29 वर्ष पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भिलकोट, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर,  प्रताप सिंह भण्डारी उम्र 34 वर्ष पुत्र मंगल सिंह निवासी खुमाड़, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से वाहन संख्या- UK01-A-2482 आल्टो कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग रु0 138360.00 परिवहन करते हुए बरामद करने पर थाना भतरौजखान में FIR N0- 31/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम हरीश सिंह उर्फ हेमू+01 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 

अभियुक्तगण अंग्रेजी शराब की दुकान भतरौजखान में सैल्समैन है

उक्त सम्बन्ध में श्री ओम प्रकाश नेगी प्रभारी चौकी भिकियासैण ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण अंग्रेजी शराब की दुकान भतरौजखान में सैल्समैन है,उक्त शराब को अंग्रेजी शराब की दुकान से गैरखेत गांव (मासी) की तरफ ले जा रहे थे। पकड़ में आने पर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

पुलिस टीम में उ0नि0 श्री ओम प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी भिकियासैण, कानि0 शमीम अहमद, चौकी भिकियासैण, कानि0 मनोज रावत, चौकी भिकियासैण, कानि0 श्याम सुन्दर, चौकी भिकियासैण शामिल रहे ।