2,757 total views, 2 views today
मौ0 आरिश अंसारी पुत्र मौ0 रागीव अंसारी निवासी नयाल खोला अल्मोड़ा द्वारा 01 माह पूर्व अल्मोड़ा बाजार में अपना मोबाईल फोन रियलमी सी 12 तथा संतोष मिश्रा निवासी जाखनदेवी अल्मोड़ा ने 04 माह पूर्व अपना मोबाईल फोन MI NOTE 4 गुम हो जाने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज करायी गयी थी।
खोया मोबाइल किया सुपुर्द-
जिन्हे आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा साईबर सैल में नियुक्त आरक्षी मोहन बोरा की सहायता से बरामद कर उपरोक्त शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किया गया। शिकायतकर्ताओं द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का सहृदय *धन्यवाद किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह
अल्मोड़ा: पुलिस ने एनआई एक्ट के 01 वांरटी को किया गिरफ्तार
अल्मोडा: 24 फरवरी को सालम क्रांति के अग्रदूत राम सिंह धौनी की धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती