अल्मोड़ा: यहां जल्द बनकर तैयार होगा उप जिला अस्पताल, विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टाफ होंगे तैनात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए अच्छी खबर है।

आधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे स्थापित

जानकारी के अनुसार यहां जल्द करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से उप जिला चिकित्सालय का भवन तैयार हो जाएगा। इस उप जिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही अस्पताल में सर्जरी, प्रसूति, बाल रोग समेत कई प्रमुख विभाग खुलेंगे और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। जिसके बाद जल्द ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है।