2,466 total views, 2 views today
आज उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेले के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें लोग पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हैं। आज अल्मोड़ा जिले में भी जगह जगह लोगों ने पौधारोपण किया।
पुलिस लाईन परिसर अल्मोड़ा व जनपद के समस्त थाना चौकी/ फायर स्टेशन में भी पौंधो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प-
इसी क्रम में आज पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाईन परिसर अल्मोड़ा तथा जनपद के समस्त थाना चौकी/ फायर स्टेशन में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौंधो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिसमें पुलिस द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत 1250 वृक्ष रोपित किये गए।

सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की-
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है। जिसके लिए सुरक्षित भविष्य के लिए सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
More Stories
उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन