स्व.दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हरेला महोत्सव प्रतियोगिता 2021 आज अपरान्ह 1.00 बजे से होटल शिखर के शाही सभागार में माननीय पूर्व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड वर्तमान में विधायक जागेश्वर गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।
हरियाली का दिया गया संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड माननीय हरीश रावत जी की पहल पर इस वर्ष उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से हरेला और हरियाली का संदेश आगे बढाने का काम किया किया गया ताकि हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व को संरक्षित किया जा सके । हरेला पर्व जो पूर्व में केवल कुमांऊ में मनाया जाता था मा० हरीश रावत जी के प्रयासों से अब पूरे उत्तराखण्ड में लोक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है,जिसे जन-जन तक पहुंचाने के लिये व नयी पीढी को इस पर्व से जोड़ने के लिये हरेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
41 महिलाओं ने किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता में कुल 41 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जो कुमाऊं परिधान एवं आभूषण पहन कर अपने हरेले के साथ उपस्थित हुई । निर्णायकों प्रोफेसर ईला साह, श्रीमती वसुधा पंत,श्रीमती राधा तिवारी,श्री मनमोहन चौधरी,श्री सुरेश चन्द्र तिवारी,श्री रमेश लाल,श्री नवीन सिंह बिष्ट ,श्री नारायण सिंह थापा,श्री दिपांशु द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी के हरेले व परिधान का आंकलन किया गया ।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रथम पुरस्कार रू.4100/-हर्षिता गुरूरानी द्वितीय रू.3100/- सरस्वती आर्या तृतीय विमला तिवारी रू. 2100/- के पुरुस्कार से विजयी रहीं साथ ही ग्यारह प्रतिभागियों को रूपये 1100/-का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात आम,आड़ू आदि फलों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी । विजयी तीन महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी नगरपालिका अध्यक्ष, बिट्टू कर्नाटक पूर्व दर्जा मंत्री, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पितांबर पांडे, दीवान सतवाल, आनंद सिंह बगड़वाल, लता तिवारी, शोभा जोशी, राजेश बिष्ट ,देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ,हेम जोशी ,रोहित शैली, राकेश बिष्ट ,पूरन रौतेला, ताराचंद जोशी, गुड्डू भोज ,सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद सिंह रावत प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड द्वारा किया गया।