May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 04 घंटे में मंदिर की चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने चोरी की धनराशि बरामद कर युवक को किया गिरफ्तार

 5,745 total views,  2 views today

ललित मोहन बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी चौघानपाटा अल्मोड़ा द्वारा दिनॉक- 06.05.2022 की रात्रि मॉ कालिका मन्दिर नयालखोला अल्मोड़ा मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र तोड़कर दानपात्र में जमा राशि चुराने के सम्बन्ध में आज दिनॉक- 07.05.2022 को कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।

मन्दिर की चोरी का पर्दाफाश-

प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र खुलासा किये जाने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव को निर्देशित किया गया। मामले के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पतारसी- सुरागरसी करते हुये मात्र 04 घण्टे के भीतर चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त अंशुल कुमार उम्र- 21 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी- धोनी मन्दिर राजपुरा अल्मोड़ा को चोरी की धनराशि सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम रही शामिल-

1- उ0नि0 संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला
2- उ0नि0 मोनी टम्टा
3- का0 खुशाल राम
4- का0 हिमॉशू
5- का0 आनन्द नबियाल