शराब के नशे में धुत होकर काटा हंगामा-
बीते शनिवार देर रात जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल अल्मोड़ा में सोमेश्वर के टोटा सिलिंग निवासी एक व्यक्ति हेम चंद्र अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी के उपचार के लिए शनिवार को दिन में अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद उसकी पत्नी नेहा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जिसमें उसने डाॅक्टर और अस्पताल कर्मियों से गाली गलौज की और उनके साथ अभद्रता की। जिससे कुछ देर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर पुलिस को सौंपी तहरीर-
जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में पुलिस को तीमारदार के खिलाफ तहरीर सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस ने तीमारदार को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज-
अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा व्यक्ति एवं संस्थान अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।