अल्मोड़ा: गैस गोदाम रोड और रानीधारा रोड की खराब सड़क को सही कराने की मांग को लेकर भाजपा नगर के शिष्टमंडल ने प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता से की वार्ता.. कार्य जल्द शुरू करने की मांग

अल्मोड़ा भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू ) के नेतृत्व में भाजपा नगर के एक शिष्टमंडल ने प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता दीप पांडे से मिलकर नगर में खराब हो रही सड़को की गंभीर हो रही समस्याओं के विषय में वार्ता की और गैस गोदाम रोड और रानीधारा रोड के संबंध में वार्ता की। शिष्टमंडल द्वारा यह कहा गया कि गैस गोदाम रोड का शीघ्र अति शीघ्र कार्य शुरू कराया जाए और कार्य शुरू कराने से पहले वहां पर जो अतिरिक्त मिट्टी पड़ी हुई है, उसको हटाने का कार्य किया जाए। जिससे रोड में काफी चौड़ाई हो जाएगी। इसके अलावा रानीधारा रोड में जिसका टेंडर 1 माह पूर्व हो चुका है उस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए वार्ता की गई।

शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को करवा दिया जाएगा शुरू

शिष्टमंडल ने पूछा कि कार्य के किन कारणों से शुरू नहीं हो रहा है तो सहायक अभियंता दीप पांडे ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरों से ऊपर दोनों में निविदा डाली गई है जिसकी नेगोशिएशन के लिए ठेकेदार से वार्ता हो रही है इसी कारण काम की शुरुआत नहीं हो पा रही है उन्होंने बताया कि ठेकेदार को वार्ता के लिए बुला लिया गया है और शीघ्र अतिशीघ्र कार्यों को शुरू करवा दिया जाएगा।

अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए

नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से भी इस विषय में वार्ता की गई है और उनके द्वारा कहा गया है कि समस्त कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करा दिए जा रहे है। कुछ लोगों द्वारा उस रोड में मिट्टी के कट्टे भी रखे गए हैं जिससे कि वहां पर को अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिनको पालिका द्वारा शीघ्र अति शीघ्र हटाने की कार्यवाही करने के लिए भी उन्होंने उनसे वार्ता की।

उपस्थित रहे

वार्ता करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश पुरानी,लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू),भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कृष्णा सिंह,एन. टी.डी.वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा,सुनील जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।