उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन एवं पर्यावरण विभाग के अन्तर्गत वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2021 की प्रारम्भिक परीक्षा 2021 जो दिनॉंक 28 नवम्बर, 2021 को सम्पन्न होनी है के दृष्टिगत कतिपय असामाजिक तत्वों के द्वारा परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, विवेकानन्द इण्टर कालेज, रानीधारा अल्मोड़ा, राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा व एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था भंग करने की सम्भावना है जिसके दृष्टिगत परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। परीक्षा को सफल एवं शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन ऐसे कृत्यों को रोकने हेत निषेधाज्ञा लगाई जाती है।
यह रहेगा परीक्षा का कार्यक्रम-
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि को प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह् 01ः00 बजे तक सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के परिसर में 200 मी0 परिधि सीमा के अन्तर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डण्डा, ध्वनि विस्ताक यन्त्रों, 05 से अधिक व्यक्तियों एक झुण्ड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। यह आदेश नियत तिथि को लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध है। यह आदेश परीक्षा समाप्ति अथवा उससे पूर्व यदि वापस न लिया जाय तब तक प्रभावी रहेगा।