2,690 total views, 4 views today
अल्मोड़ा: एक व्यक्ति ने स्थानीय बाजार में अपना मोबाइल खो जाने के संबंध में थाना लमगड़ा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सैल और पुलिस ने व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद कर उसके सुपुर्द कर दिया।
साइबर सैल एवं लमगड़ा पुलिस का किया आभार व्यक्त
दिनांक- 08.10.2021 को संजय सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी आराखेत चौकी जैंती लमगड़ा द्वारा स्थानीय बाजार में अपना मोबाइल फोन कहीं खो जाने के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से चौकी जैंती पुलिस द्वारा उसका खोया मोबाइल संजय सिंह के सुपुर्द कर दिया गया। अपना मोबाईल पाकर शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सैल एवं लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी
अल्मोड़ा: भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर, ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ हुई ईडी,सीबीआई जांच -भुवन चंद्र जोशी