2,948 total views, 6 views today
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, अल्मोड़ा विजय कुमार ने बताया कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के कि0मी0 04 चौघानपाटा के समीप पूर्व निर्मित स्कपर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क की सतह धंस रही है, जिस कारण यातायात अवरोध उत्पन्न होने एवं दुर्घटना की आशंका है। इस स्थान पर पूर्व निर्मित क्रास डैनेज के मरम्मत का कार्य दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।
प्रातः 06ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक यह मार्ग रहेगा बंद-
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 28 एवं 29 जुलाई, 2021 को प्रातः 06ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक मोटर मार्ग एस0एस0जे0 मेन गेट से लिंक रोड तिराहे तक बन्द किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में वाहन लिंक रोड-एन0एच0-87 ई-एस0एस0ज0े कालेज मार्ग का उपयोग कर सकते है।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)