2,823 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के खराब होने के संबंध में आज नगर अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार समिति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व जिलाधिकारी के आदेशों के बाद नहीं हटाए गए वाहन-
ज्ञापन में कहा गया कि सम्पूर्ण शहर में अत्यधिक ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो चुकी है। एल.आर. साह रोड व शिखर तिराहे से लेकर जाखनदेवी व शिखर तिराहे से पुलिस कार्यालय कैंट रोड व धारानौला तक कभी शहर में आगजनी व अन्य अप्रिय घटना घटने में काफी नुकसान हो सकता है। इस संबंध में पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया था कि लम्बे समय से खड़े वाहनों को हटाया जाए। जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। जिससे आम जनमानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वही शहर में पूर्व में हुई चोरियों का भी आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाना भी गम्भीर चिंता का विषय है।
ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं हुई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का करेंगे घेराव-
जिसमें कहा गया है कि सात दिन के अन्दर ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं हुई तो देवभूमि व्यापार मण्डल व विश्व हिन्दू परिषद्, भारतीय गौरक्षा संघ तथा आम जनमानस मजबूर होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मनोज वर्मा जिलाध्यक्ष, दीपेश चन्द्र जोशी नगर अध्यक्ष, गणेश चन्द्र जोशी नगर उपाध्यक्ष, युसुफ तिवारी जिला महासचिव, मंगल सिंह बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता, दीपक भट्ट नगर सचिव, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के विकास से क्षेत्र, जिले और प्रदेश के पर्यटन को मिलेगी गति- मुख्य सचिव एस.एस. संधू