अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति में बढ़ता राजनीतिक दबाव हो दूर- गोविंद गोपाल


      
निवर्तमान उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति में बढ़ते राजनीतिक दबाव पर कहा है कि इससे मैं बेहद आहत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मेंने जागेश्वर मन्दिर  प्रबंधन समिति में राजनीतिक दखल झेला।

कही यह बात-

निवर्तमान उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने कमेटी का सालाना सीएजी ऑडिट कराने के आदेश दिए थे। लेकिन सात साल बीतने के बाद भी सीएजी ऑडिट नहीं हो पाया है, इसके साथ ही जागेश्वर में जनता की ओर से ही दान के रूप में चढ़ावा चढ़ाया जाता है। उस चढ़ावे का पूरा हिसाब किताब सार्वजनिक होना चाहिए। मंदिर प्रबंधन समिति को हर हाल में आरटीआई के दायरे में लाना होगा, अन्यथा पारदर्शिता को लेकर जनता सवाल उठाते रहेगी।

चयन प्रक्रिया हाईकोर्ट की सीधी देखरेख में हो संपन्न-

निवर्तमान उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने हाईकोर्ट से धर्मक्षेत्र और इसकी व्यवस्थाओं को राजनीतिक दखल बंद करवाने और जनता के हितों को देखते हुए बायलॉज में संशोधन करने की मांग उठाई। इसके साथ ही यह भी कहा कि प्रबंधक और उपाध्यक्ष पद पर चयन प्रकिया भी हाईकोर्ट की सीधी देखरेख में संपन्न हो।