सियाचीन ग्लेशियर क्षेत्र में देश का एक वीर सपूत अपना फर्ज अदा करते हुए शहीद हो गया है।प्रखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम धारकोट निवासी सूबेदार सिंह गुसाई का पुत्र विपिन गुसाईं (24) बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत था। वह वर्तमान में अपनी सेवा सियाचीन ग्लेशियर में दे रहा था। ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर में गिरने से विपिन के सिर पर गहरी चोट आ गई थी। सेना की ओर से उसे उपचार दिया गया, लेकिन वह देश के लिए शहीद हो गया।
विपिन के विवाह की तैयारी कर रहे थे परिजन
विपिन की माता पार्वती देवी अपनी आंखों का इलाज करवाने सतपुली गई थी। इस बीच रविवार सुबह उन्हें विपिन के शहीद होने का समाचार मिल गया। जानकारी के मुताबिक विपिन के पिता सूबेदार सिंह भी बंगाल इंजीनियरिंग से सेवानिवृत हुए हैं। विपिन का बड़ा भाई भी बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत है।विपिन की बड़ी बहन और बड़े भाई का विवाह हो चुका है, अब परिजन विपिन के विवाह की तैयारी कर रहा था। विपिन ने नवंबर माह में घर आना था। लेकिन उससे पहले उसके शहीद होने की खबर आ गई।