2,230 total views, 6 views today
अल्मोड़ा में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा जिले के पांच केंद्रों सोबन सिंह जीना परिसर, अपर-मीडिल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें कोविड नियमों का भी पालन किया गया।
यूपीएससी प्री परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में रहा उत्साह-
अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित यूपीएससी प्री परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया। यह परीक्षा आज रविवार को सुबह शाम दो पालियों में संपन्न कराई गई। जिसमें कुल पंजीकृत 1388 में से 990 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 398 ने परीक्षा छोड़ी। सुबह साढ़े 9 से 11.30 तक पहली पाली में कुल पंजीकृत 694 में से 498 ने परीक्षा दी। 196 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 694 में 492 परीक्षा में शामिल रहे। जबकि 202 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार