अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीती सोमवार को बाजार में देर शाम दो युवकों के बीच झगड़ा और आपस में मारपीट का मामला सामने आया है।
दो युवकों के बीच हुई आपस में हुई जमकर मारपीट-
जानकारी के अनुसार सोमवार को दो दुकानदारों के बेटों के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर कहासुनी इतनी बढ़ गई, कि दोनों मारपीट में उतर गए। जिसमें दोनों के बीच जमकर लात घूसे और डंडे चले। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे चलाए ।यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों के परिवार भी एक दूसरे पर मारपीट करने लग गये।
दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में दी तहरीर-
जिसके बाद बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई। वही इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।