अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में विभिन्न उपकरणों समेत दवाओं की दिक्कत होगी दूर, पढ़िए पूरी खबर

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न उपकरणों समेत दवाओं की दिक्कत दूर होगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है।

मेडिकल कालेज में लंबे समय से उपकरणों की कमी बनी है

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में लंबे समय से उपकरणों की कमी बनी है। इस वजह से कई बार मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है, जबकि अस्पताल में दवाओं के टोटा होने से मरीजों को बाहर से महंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ती है, लेकिन अब जल्द ही मरीजों की यह समस्या दूर होगी। कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल में उपकरणों समेत दवाओं की उपलब्धता के लिए कवायद शुरू कर दी है। दवाओं और उपकरणों के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की और टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

कॉलेज में औषधि के लिए निविदा निकाल दी गई है 

जिसके बाद यहां अस्पताल में दवाओं और उपकरणों के संकट से निजात मिल सकेगी। प्रार्चाय डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कॉलेज में औषधि के लिए निविदा निकाल दी गई है ।