अल्मोड़ा: लोगों की सुविधा के लिए एकमुस्त बिल भुगतान करने पर विलंब शुल्क माफ किया जा रहा है । जिसको लेकर विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष में वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाएं भी बनाई जा रही है । बता दें कि अब मार्च तक पानी और सीवर लाइन के अवशेष बिल का एकमुस्त भुगतान करने पर निजी उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क नहीं देना होगा ।
एकमुस्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से कोई भी विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस बार से यह योजनाएं चलाई गई है । जिसके तहत मार्च तक अवशेष बिल की राशि का एकमुस्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से कोई भी विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस अवधि के दौरान जल और सीवर योजनाओं का भी विच्छेदन नहीं किया जाएगा । कई बार निजी उपभोक्ता भी समय पर बिल जमा नहीं कर पाते हैं । और उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ता है ऐसे में उन पर आर्थिक बोझ काफी हद तक बढ़ जाता है । लेकिन इस बार मार्च तक पानी और सीवर का एकमुस्त बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क में छूट मिलने की खबर सामने आ रही है ।
लाभ उठाने की अपील
इस योजना को लेकर विभागीय अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है ।