अल्मोड़ा: बारिश होने के बाद भी पानी ‌की समस्या से जूझ रहे हैं यह गांव

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। बदलते मौसम से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं तीन चार दिनों से मैदानी इलाकों और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

पानी की बढ़ रही परेशानी-

बारिश होने के बाद भी अल्मोड़ा में पानी ‌की समस्या बनी हुई है। यहां मंगलवार को भी जल संस्थान की ओर से जल संकट ग्रस्त क्षेत्र ज्योली, अयारपानी, लमगड़ा, कल्मटिया, जैंती, बल्टा, बेस अस्पताल, होली एंजल, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, कसारदेवी क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति की गई। टैंकर से पानी मिलने से लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली। इधर नगर के भी कई मोहल्लों में भी नियमित जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।‌‌